UP: मातृशक्ति समन्वय सम्मलेन का हुआ आयोजन, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ताजनगरी आगरा में मातृशक्ति समन्वय सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा शहर की तमाम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पूर्व पीसीएस ने महिलाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि मुझे आज यहां सम्मेलन में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ और यहां मुझे यह देख कर बड़ा अच्छा लगा।
जिस तरह महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और जो सम्मेलन का संभल है। इस कार्यक्रम के जरिए महिलाओं का विकास हो और महिलाओं को यह एहसास हो कि मातृशक्ति अपने आप में काफी सशक्त है। वहीं एक बच्ची नमस्वी के द्वारा मंच पर एक नाटक के जरिए प्रस्तुति दी गई।
जिसमें बच्ची ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड को दर्शाते हुए आगरा संवाददाता ममता भारद्वाज से बात करते हुए कहा कि बेटी को पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ-साथ लोग अपने बेटों को भी समझाएं। जिससे कि निर्भया कांड जैसी पुनरावृत्ति ना हो और बेटियां बिना किसी भय के आगे बढ़ सके।
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: इस जिले की जेल बनी बच्चों की पाठशाला, पढ़ें पूरी खबर