Uttar Pradesh

UP: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दंपत्ति को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दंपति के सात मारपीट कर गला रेत दिया। हालांकि दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। जहां से मेडिकल रेफर किया गया है। घटना थाना मडराक क्षेत्र के पड़ियावाली इलाके की है। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। वहीं घटना से घरवालों में दहशत है।

बताया जा रहा है देर रात लूट के इरादे से चार बदमाश तरुण माहेश्वरी के घर में घुस गए। बदमाशों ने तरुण और उनके परिवार को बंधक बना लिया. वही विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हाथ-पैर भी बांध कर पिटाई कर दी। जिससे लहूलुहान हो गये। तरुण और उनकी पत्नी आशा गंभीर रुप से घायल हो गये।  हालांकि इस बीच शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

वहीं, पड़ोसियों की भीड़ भी एकत्रित हो गई और घर में बदमाशो तक आ गए। बदमाश घर से भागने लगे। इस दौरान भीड़ ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया। बदमाश के हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में दंपत्ति तरुण और आशा को शेखर सराफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बदमाश घर से कुछ ले नहीं जा पाएं।

हालांकि इस मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि तत्काल मौका मुआयना किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मडराक थाना क्षेत्र के एक घर में कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसमें से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित कर दी गई है। मामले में आगे विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

ये भी पढ़ें:UP: मुजफ्फरनगर जनपद में हुआ नाबालिक पर अत्याचार, जानें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button