UP: हिस्ट्रीशीटर की हत्याकांड का मईल पुलिस ने किया खुलासा, 02 गिरफ्तार

Share

खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है। जहां हिस्ट्रीशीटर बृजेश सिंह की हत्या कांड का खुलासा मईल पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सलेमपुर कस्बे से राजेश मिश्रा और सुरौली कस्बे से ज्ञानेश्वर कुमार पांडे को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

हम आपको बताते चलें कि बीते 20 अप्रैल को लार थाना क्षेत्र का रहने वाला बृजेश सिंह का खून से लथपथ शव मिला था जिसका मुकदमा मईल थाने में दर्ज हुआ था। मईल पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त राजेश मिश्रा और ज्ञानेश्वर कुमार पांडे को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि कुछ सालों पूर्व ज्ञानेश कुमार पांडे की पिता की हत्या हिस्ट्रीशीटर बृजेश सिंह ने की थी। जिसका बदला लेने के लिए राजेश मिश्रा और ज्ञानेश्वर कुमार पांडे ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर बृजेश सिंह की हत्या की थी। हालांकि पुलिस अब दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: हर घर होगा रौशन, योगी सरकार सबको देगी बिजली कनेक्शन

अन्य खबरें