
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. वहीं शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार रवि किशन अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने आपना नामांकन दाखिल किया.
UP Lok Sabha Election: भारी मतों से जीतेगी बीजेपी
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बार चुनाव में जनता भारी मतों से विजयी बनाकर पिछली बार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गोरखपुर से दोबारा नामांकन दााखिल करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप