
‘UP ke Ladke’ in Agra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रविवार को यूपी के आगरा पहुंची. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। दोनों ने मिलकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आगामी लोकसभा चुनावों में इंडी गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान किया।
‘नफरत फैलाती है बीजेपी’
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाती है. इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 घंटे अन्याय का सामना करना पड़ेगा. हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है.
सरकार जानबूझकर करा रही पेपर लीक- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा संदेश है, बीजेपी हटाओ, देश बचाओ, संकट हटाओ. हम जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हैं. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि देश का किसान दुखी है. नौजवान के सपने टूट रहे हैं। जहां युवाओं को रोजगार न मिले। वह डिग्री जलाकर आत्महत्या के लिए मजबूर हो ऐसे में यूपी में सबसे ज्यादा भर्ती होनी चाहिए। सरकार की कोई ऐसी भर्ती नहीं जिसमें पेपर लीक न होता हो। पेपर लीक सरकार जानबूझकर कराती है. उम्मीद है कि इंडी गठबंधन और पीडीए एनडीए को हराएंगे।
‘जितनी मोहब्बत भरनी है भरकर ले जाइए’
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि आगरा मोहब्बत का शहर है और ये मोहब्बत की दुकान लेकर चले हैं। जितनी मोहब्बत भरनी है भरकर ले जाइए। पूरी यात्रा में बांटिए। अब लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है। बीजेपी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के गरीब-पिछड़ों को मिलने वाले सम्मान को लूट लिया है.
यह भी पढ़ें: अडानी जेबकट और अमित शाह लट्ठबाज, सरकार नहीं चाहती नौकरी देना- राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”