UP: कब्रिस्तान की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन हुआ सख्त

फतेहपुर जनपद के बिन्दकी नगर के गढ़ी तालाब के पास गाटा स० 335 में कब्रिस्तान की पड़ी जगह पर भू माफिया द्वारा सीमेंट लॉकिंग की दीवारों से कब्जा किया जा रहा है।
जैसे ही इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को हुई, तो फिर क्या था। नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी और तहसीलदार सर्वेश सिंह गौड़ बुल्डोजर को साथ लेकर अपने दल बल के साथ माफिया के चक्रव्यूह में घुस गए।
जिसके बाद अवैध निर्माण को धराशायी कर माफिया के हौंसले को पस्त कर दिया गया। साथ हीं पूरा निर्माण गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि किसी संजय गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा उक्त अवैध कब्जा करवाया जा रहा था। जिसे ढहा दिया गया है।
इस मौके पर तहसीलदार बिन्दकी सर्वेश सिंह गौड़,नायब तहसीलदार बिन्दकी विजय प्रकाश तिवारी,लेखपाल बिन्दकी भानसिंह,सफाई नायक सुशील सविता सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अमरदीप त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:UP: परीक्षा में टीचर ने कराई नकल, ब्लैक बोर्ड पर लिखे उत्तर, वीडियो वायरल