UP: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध बार, 01 कोरियन नागरिक गिरफ्तार, शराब बरामद

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध बार का आबकारी विभाग और पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान एक कोरियन नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट्स से कई ब्रांड की बीयर और शराब बरामद की है।
दरसअल आबकारी विभाग को सूचना मिली कि बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओमेक्स एनआरआई कंपलेक्स में एक कोरियन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम और बीटा 2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मीमो रेस्टोरेंट पर छापेमारी की।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाया कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से बियर और शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से एक कोरियन नागरिक को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अवैध बार से 2 बोतल चिमोसून बियर,2 बोतल किंगफिशर बियर,8 बोतल खाली चिम चुरम,2 बोतल कोरियन बियर और 8 बोतल किंगफिशर स्ट्रिंग बरामद की। आबकारी विभाग के द्वारा इन सभी शराब और बीयर की बोतलों को कब्जे में लिया गया और आरोपी के खिलाफ बीटा 2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस दौरान कोरियन नागरिक हिओ सियोंग जिंग को गिरफ्तार कर लिया। यह फिलहाल ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में रह रहा था। बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि आबकारी विभाग के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की गई थी।
एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा था और शराब परोसी जा रही थी। इस दौरान एक कोरियन नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और शराब और बीयर बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: नरेंद्र