UP: अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 07 गिरफ्तार

जनपद में अवैध शस्त्र बनाने और बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित 07 आरोपियों को स्याना चौपला से ब्रजघाट की ओर रास्ते पर पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में, रिवाल्वर को 20-30 हजार रुपये में, पोनिया को 08-10 हजार रुपये में तथा तमंचे को 5-7 हजार रूपये में “बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।
गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाना व जनपदों से की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल मय 04 मैग्जीन, 03 अवैध रिवाल्वर, 05 अवैध तमंचे, 02 अवैध पोनिया तथा 25 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
रिर्पोटर – दीपक कश्यप
ये भी पढ़ें:UP के Maharajganj में आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय मासूम की ली जान