UP: लखीमपुर खीरी की संपूर्णानगर चीनी मिल में लगी आग, मची भगदड़

संपूर्णानगर चीनी मिल में मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते आग लग गई, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद मिल में काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई।
गनीमत रही कि आग लगने में कोई जनहानि नहीं हुई। संपूर्णानगर चीनी मिल में भारी मात्रा में इकट्ठा ज्वलनशील बैगास फैला हुआ था। जहां अज्ञात कारणों के चलते बैगास में आग लग गई।
भारी मात्रा में जमा किए गए ज्वलनशील बैगास में लगी आग लगने से पूरे मिल में आग पर गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
रिपोर्ट – शिवम बाजपेई
ये भी पढ़ं:UP: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक दिवसीय दौरा, अधिकारियों के साथ मीटिंग