UP: नाली के विवाद में जमकर हुई फायरिंग, 2 घायल

Share

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव मनकापुर में नाली के विवाद में जमकर फायरिंग हुई है।  फायरिंग में युवती सहित 2 लोगों को गोली लगी है। जिन्हे जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि गांव मनकापुर में 2 दिन से लगातार विवाद हो रहा है। उसी को लेकर आज सुबह दोबारा फायरिंग कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार नाली को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हुआ था।

जिसके बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 1 दर्जन लोग घायल हुए थे। 2 दिन पूर्व हुए झगड़े की सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं है।  जिसके चलते आज मामले में उग्र रूप ले लिया और 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई।

रिपोर्ट-सतेन्द्र तिवारी

ये भी पढ़ें:UP: डेयरियां उगल रहीं जहरीला धुंआ, जिम्मेदार मौन