Uttar Pradesh

UP: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

मामला फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष गांव के रहने वाले मुजम्मिल शाह के घर में अज्ञात कारणों की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया। जैसे ही भीषण आग के लगने की खबर गांव वालों को लगी।

तो आनन फानन मौके पर पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। हालांकि आग के लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी।

वहीं पीड़ित मुजम्मिल शाह के अनुसार अपने परिवार के साथ अपने खेतों में गेहूँ काटने के लिए गए थे। गेहूँ को काटकर घर वापस आये। घर आने के बाद सभी लोग अपने अपने कमरे में आराम करने चले गए।

कुछ देर बाद अचानक घर में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर में रखा पूरा गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया।

रिपोर्ट – अमर दीप त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP: राकेश टिकैत ने दिया ये बड़ा बयान

Related Articles

Back to top button