UP: फैक्टरी में हुआ धमाका, आग से आधा दर्जन लोग झुलसे

यूपी के कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में स्थित एक फैक्ट्री में देर रात हुआ जोरदार धमाका हुआ। धमाके में आधा दर्जन मजदूर हुए घायल हो गए, बिना पुलिस को सूचना दिए फैक्ट्री प्रशासन ने घायलों को कानपुर नगर के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया दिया।
क्या है पूरा मामला
जर्जर हुई इमारत और खंडहर में तब्दील हो गई। फैक्ट्री का एक हिस्सा जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरीके से धमाके में झुलस गए कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में स्थित वैभव एडिबल ऑयल कंपनी में देर रात खाना बनाते समय फैक्ट्री के किचन में घरेलू गैस के रिसाव के चलते जोरदार धमाका हो गया। जिसमें खाना खाने के लिए बैठे करीब आधा दर्जन मजदूर बुरी तरीके से धमाके और आग में झुलस कर घायल हो गए।
आनन-फानन में फैक्ट्री में फैक्टरी प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए कानपुर नगर के हैलट और उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गैस सिलेंडर में लगी आग से धमाका इतनी जोरदार हुआ कि आसपास के क्षेत्र तक इसकी गूंज सुनाई दी। वहीं जिस स्थान पर खाना बन रहा था उसके पास करीब आधा दर्जन मजदूर खाना खाने के लिए बैठे हुए थे।
पहले सिलेंडर में आग लगी और फिर जोरदार धमाका हो गया धमाके से लगी आग में कई मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो हादसे में घायल हुए दो से तीन मजदूरों की मौत की खबर भी निकल कर आ रही है लेकिन हादसे में अभी मौतों की पुष्टि स्पष्ट ना हो पाने के कारण कुछ भी साफ कहा नहीं जा सकता।
हादसे की सूचना ना तो कानपुर देहात के अग्निशमन विभाग को है और ना ही क्षेत्र पुलिस को पुलिस और प्रशासन से हादसे की घटना को छुपाते हुए फैक्ट्री के प्रशासन ने घायलों को कानपुर पहुंचा दिया। वहीं कानपुर के हैलट और उर्सला अस्पताल में घायलों के परिजनों का तांता लगा हुआ है तो वहीं सैकड़ों मजदूरों ने फैक्टरी के गेट को घेर रखा है।
फैक्टरी प्रशासन ना तो मीडिया कर्मियों को फैक्ट्री के अंदर जाने दे रहा है और ना ही बाहर खड़े सैकड़ों मजदूरों को, इस फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ज्यादातर ठेके पर बुलाए गए हैं। ठेकेदारी के चलते आसपास के कई जिलों से यहां पर मजदूर मजदूरी करते हैं फैक्ट्री में काम करते हैं।
वहीं हादसे में घायल हुए मजदूर जो कि एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए जा रहे थे उन्होंने बताया कि उन्हें यह समझ में नहीं आया कि हादसा कैसे हो गया क्योंकि धमाका इतनी जोरदार था कि ना तो कुछ समझने का मौका मिला और ना ही कुछ करने का मजदूरों की मानें तो वह खाना खाने के लिए बस बैठे ही थे कि अचानक जोरदार धमाका हो गया और धमाके में लगी आग में तमाम मजदूर झुलस भी गए और घायल भी हो गए, वहीं दूसरे मजदूर ने भी हादसे की जानकारी देते हुए कहा की धमाका बहुत तेज था। हालांकि मजदूर 3 लोगों की मौत की बात कर रहा है और उसने बताया की इस हादसे में दो बच्चे भी घायल हुए है फिलहाल हादसे को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है जिससे मौतों की बात साफ हो सके।
(कानपुर देहात से जुबैर अहमद की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: भूकंप से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल, पढ़िए पूरी खबर