UP: डीएम एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

आगामी त्यौहारों के चलते आज अमरोहा शहर के संवेदनशील इलाके मोहल्ला छंगा दरवाजा में डीएम वीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। जहां ड्रान कैमरे से इलाके की निगरानी कराई जा रही है।
बता दें कि अमरोहा जनपद के नगर कोतवाली मोहल्ले के छंगा दरवाजा इलाके में 1 वर्ष होली के त्योहार के मौके पर रंग वाले दिन डीजे पर योगी का गाना बजाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में लोगो के द्वारा हिंदू समाज के लोगो पर पथराव किया गया था।
ऐसी घटना फिर से ना हो उसी को देखते हुए अमरोहा जनपद के डीएम वीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य ने आज भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला छंगा दरवाजा में जाकर ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई। साथ हीं स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए मोहल्ले के लोगों को सख्त हिदायत दी अगर माहौल खराब किया, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार होली और शब ए बारात दोनों त्यौहार एक साथ आए हैं जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम एसपी ने लोगो से शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ मनाने की अपील भी की है।
रिपोर्ट- मौ. आसिफ
ये भी पढ़ें:UP: बैलगाड़ी से टकराई बाइक, गर्भवती महिला की हुई मौके पर मौत