UP: जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने की कन्या पूजन, लिया आशीर्वाद

Share

नवरात्रि की नवमी के दिन महागौरी की पूजा के दौरान कन्या पूजन का विधान काफी पुराना है। आज गाजीपुर के राइफल क्लब में सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर जिला प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया था। जिसमें मुस्लिम समुदाय से भी कन्याएं आमंत्रित थी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका आखौरी स्वयं अपनी बिटिया के साथ आई।

वहां पहले से मौजूद पांडाल में छोटी-छोटी बच्चियों का पैर धोकर टीका-रोरी लगाकर माल्यार्पण किया। चुनरी ओढाई और उनके पैर भी छुए। इस अवसर पर मंत्रोच्चारण भी विधि विधान से लगातार होता रहा। इस कार्यक्रम की एक खास बात जो देखने को मिली कि चैत्र नवरात्रि के कन्या पूजन के इस समारोह में दो मुस्लिम बच्चियां भी अपनी मां के साथ पूजा में शामिल रहीं। जिनका विधिवत पैर धोकर और पूजन कर जिलाधिकारी ने उनसे भी आशीर्वाद लिया। और पूछा कि आपकी पूजा हुई है आपको कैसा लगा, तो बच्चियों ने और उनकी मां ने जवाब दिया कि बहुत अच्छा लगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने बताया कि आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एक संदेश दिया गया है। साथ ही भ्रूण हत्या जो एक जेंडर इश्यू समाज में आ रहा है, कि लड़कियां अनुपात मे कम हो रही हैं। उसपर भी रोकथाम लगे। समाज में लड़कियों का वेलकम भी वैसे ही हो जैसे लड़कों का होता है। कन्याओं का पोषण और शिक्षण सुचारू रूप से हो और माँ दुर्गा का आशीष भी मिले, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर 54 बेटियां कार्यक्रम में शरीक रहीं, उन्हें उपहार स्वरूप स्टेशनरी गुड्स, कलर्स, पेंसिल, पोषण सामग्री व अन्य सामान भी दिए गए।

अभिभावकों से ये गुजारिश भी किया गया है, कि वे बच्चियों के पालन पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। वहीं उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों पर चिन्हित मंदिरों में सरकारी पूजापाठ और राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में अपने दो मुस्लिम बेटियों को कन्या पूजोत्सव में लेकर आई माँ रिज़वाना ने भी बच्चियों के इस तरह पूजा पाठ और आदर सत्कार मिलता देख खुशी जाहिर की। कहा कि ऐसी पूजा हालांकि उनके मुस्लिम समाज में तो नहीं होती है। लेकिन अन्य हिन्दू बेटियों के साथ अपनी बेटियों की पूजा और सत्कार देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है और खुशी हुई है।

ये भी पढ़ें:UP: वाराणसी और प्रयागराज के लिए दो बसें रवाना, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने दिखाई झंडी