UP: घर में पड़ा मिला महिला का शव, परिवार का पड़ोसियों पर शक

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद जनपद कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात रेशमा देवी नाम की एक महिला का शव उसके घर में पड़ा पड़ोसियों ने देखा। जानकारी के मुताबिक महिला अकेली घर पर थी उसके घर के पास आसपास खेत होने के चलते महिला की हत्या के कई घंटे बाद पड़ोसियों ने महिला का घर खुला देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी बुजुर्ग महिला की हत्या आरोपियों ने सिर पर वार करके निर्मम हत्या कर दी।
कोई सुराग नहीं लगा हाथ
इसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी हालांकि हत्या के कारणों का अभी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा पाया है। लेकिन परिजनों की मानें तो पड़ोसी के साथ बुजुर्ग महिला का कई बार विवाद हो चुका है जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने शव बरामद किया
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल ने महिला के हत्या के घटनास्थल को पूरी तरह अपने कब्जे में लेकर मामले की कई घंटों तक जांच पड़ताल की लेकिन कोई ठोस सबूत मौके से पुलिस बरामद नहीं कर सकी। बुजुर्ग महिला की हत्या के पीछे की हत्या का वजह अभी तक साफ़ नहीं है लेकिन परिजन निर्मम हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान रहें हैं।
पड़ोसी महिला पर है परिजनों का शक
बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद घर पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसी महिला पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एक 65 बर्ष की महिला की हत्या की जानकारी उनके पड़ोसी के द्वारा दी गयी। मौके पर पुलिस की टीम ने आकर जांच पड़ताल की है। महिला की हत्या उसके चेहरे पर वार करके की गयी है। महिला की हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(फर्रुखाबाद से अमित औदीच्या की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar में गंडासा से पिटबुल की हत्या, मालिक की तहरीर एक के खिलाफ FIR