
UP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को अपराह्न बाद भदोही पहुंचेगी। भदोही (Bhadohi) रजपुरा चौराहे पर राहुल गांधी लोगों को सम्बोधित करेंगें। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 18 फरवरी की सुबह यात्रा पुनः शुरू होगी। यात्रा ज्ञानपुर नगर से गोपीगंज, ऊंज होते हुए प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में प्रवेश करेगी। जगह जगह यात्रा का स्वागत भी किया जाएगा।
UP: राहुल गांधी रात्रि में भदोही में ही करेंगे विश्राम
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 17 फरवरी को भदोही (Bhadohi) पहुंचेगी। राहुल गांधी रात्रि में विश्राम करेंगे। राहुल गांधी जहाँ विश्राम करेंगे जेसीबी लगाकर एक खेत को तैयार किया जा रहा है। पार्टी के अनुसार राहुल गांधी भदोही (Bhadohi) के मुशीलाटपुर में सड़क के किनारे खेत में विश्राम करेंगे।
UP: पार्टी के अनुसार दो जेसीबी और मजदूरों को लगा कर विश्राम स्थल की साफ-सफाई की जा रही है। भारत जोडो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के साथ चल रहे नेता भी रात्रि विश्राम इसी जगह खेत मे करेंगे। दूसरे दिन 18 फरवरी को सुबह 8 बजे ज्ञानपुर, गोपीगज होते हुए यात्रा प्रयाग जनपद मे प्रवेश करेगी। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से आए कांग्रेस नेता वीरेंद्र राय ने कहा कि जनपद के कांग्रेस की यात्रा को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। यात्रा ऐतिहासिक होगी। वहीं सुरक्षा के मध्य नजर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है, जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे उर्फ राजन ने बताया कि हमारे तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
(भदोही से रामकृष्ण पांडे की रिपोर्ट )
यह भी पढ़ें: Hamirpur: मुख्यालय में दुल्हन की कार को ओवरटेक कर ड्राइवर को पीटा, चाबी लेकर भागे लोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप