UP: सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, गीडा की आवासीय परियोजना करेंगे लॉन्च

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 21 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर के लोगों को गीडा आवासीय योजना का उपहार देंगे। 22 फरवरी को साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करेंगे। सीएम योगी समारोह में शामिल होकर जीवन में सफलता हासिल करने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इसी दिन सीएम योगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आयकर विभाग गोरखपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
UP के गोरखपुर में 18 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी 21 फरवरी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लांच करेंगे। साथ ही एसडी इंटरनेशनल की करीब 230 करोड़ रुपये के निवेश वाली यूनिट प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट और फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही गीडा की 90 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी होगा। गीडा सेक्टर 13 में 42284 वर्गमीटर में बनने वाली एसडी इंटरनेशनल की इस यूनिट से करीब साढ़े सात सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।
सीएम योगी लांच करेंगे गीडा की आवासीय परियोजना
आवासीय परियोजना में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड होंगे। कालेसर में व्यावसायिक और आवासीय परियोजना कनेक्टिविटी के लिहाज से नायाब है। यह गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है।
यह भी पढ़ें:-UP News: योगी सरकार ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, इस मंदिर के नाम से होगी पहचान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप