Uttar Pradeshराजनीति

उत्तर प्रदेश : विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, मिल्कीपुर सीट पर टला उपचुनाव, जानिए क्यों…

UP By-Election Date: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है, 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी। लेकिन, यूपी में दस की बजाय नौ सीटों पर उपचुनाव होंगे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव टाल दिया गया है। कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद सदर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरीपुर, मिर्जापुर की मझवां, अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव होना है।

सियासी घमासान तय

चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा में सियासी घमासान तय है। सपा निश्चित तौर पर आयोग के फैसले पर सवाल खड़े करेगी। कहा जा रहा है कि मिल्कीपुर सीट पर याचिका शायद लम्बित है। मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ जब चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने वहां से तब जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के निर्वाचन के खिलाफ याचिका दायर की थी, जो अभी अदालत में लंबित हैं। हालांकि अब अवधेश प्रसाद अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

बीजेपी लगा रही एड़ी चोटी का जोर

विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट को सबसे प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा था। राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ महीनों बाद हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ये सीट हार गई थी। इसे राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक केंद्रीय भूमिका में रही भाजपा को तगड़ी भावनात्मक चोट पहुंची थी। यही कारण है कि बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, विरोध करने पर गोली मारकर फरार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button