UP Board हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कल अंतिम परीक्षा, कॉपियों की जांच 16 मार्च से शुरू

UP Board हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कल अंतिम परीक्षा, कॉपियों की जांच 16 मार्च से शुरू

Share

UP Board: उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल यानी 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी. वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक कराया जाएगा.

3 करोड़ से अधिक कॉपियों का होगा मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद उत्तर पुस्तिका का मुल्यांकन किया जाना है. बता दें कि बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए थे. जिनकी 3 करोड़ से अधिक उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च 2024 तक किए जाने की जानकारी हाल ही में साझा की गई थी. मूल्यांकन के बाद परीक्षा के रिजल्ट (UP Board Result 2024) की घोषणा की तैयारियां शुरू होंगी. इस बीच परिषद ने जानकारी देत हुए कहा है कि कॉपियों का मुल्यांकन सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन निगरानी में की जाएगी.

260 मूल्यांकन केंद्रों पर होगा कॉपियों का मुल्यांकन

सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल राज्य में कॉपियों के मुल्यांकन के लिए कुल 260 मुल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक केंद्र शामिल हैं. इन सभी केंद्रों के कक्षों में परीक्षकों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. संकलन केंद्र कमांड कंट्रोल रूम की निगरानी में होंगे.

ये भी पढ़ें- Maha Shivratri: उज्जैन में दूल्हे की तरह सजे बाबा महाकाल, तो काशी में विवाहत्सोसव का आयोजन

22 फरवरी से शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षाएं

बता दें किउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी 2024 से किया जा रहा है. वहीं कल यानी 9 मार्च को परीक्षा का समापन होने वाला है. इसके बाद 16 मार्च से सभी 260 मुल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो जाएगी.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप