UP: भाजपा प्रत्याशी कुंवर राघवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित, पढ़ें पूरी खबर

Share

झांसी नगर निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के दिन चिरगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर राघवेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए। इस सीट पर सपा के मलखान सिंह, बसपा के नितिन कुमार दीक्षित सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन वापस ले लिया। राघवेंद्र सिंह पिछले कार्यकाल में सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने थे। इस बार वे भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे और निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

निर्वाचित घोषित होने के बाद राघवेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जिस तरह की नीतियां चल रही है, उसमें सभी को इस पार्टी के साथ होना चाहिए। भाजपा अब दुनिया की नंबर वन पार्टी है। जिन्होंने हमें निर्विरोध निर्वाचित किया, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। इस क्षेत्र में सभी के साथ मिलकर विकास की योजनाएं तैयार की जाएँगी। 

झांसी के बबीना सीट से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली के कारण हर व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है। विपक्षी दलों को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा। चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय सहित सभी विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए।

रिपोर्ट: अमित सोनी

ये भी पढ़ें:UP: सरसावा पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के माल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार