Uttar Pradesh

UP: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत, दूसरा घायल

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के बघ्घानाला के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक हादसा हो गया। दरअसल, देर शाम लगभग रावटसगंज से बभनी जा रहे मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल तथा बभनी निवासी एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे कि घटनास्थल पर ही कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुँचे चोपन इस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने तत्काल घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बतादें कि चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बघ्घनाला के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सिपाही देवेंद्र कुमार पुत्र नथुनी राम उम्र 38 वर्ष निवासी गाजीपुर जो कि बभनी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है आज देर शाम राबर्ट्सगंज से बभनी की तरफ मोटरसाइकिल से अपने एक मित्र के साथ वापस जा रहे थे।

तभी ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथ मे बैठे अनिल कुमार जायसवाल पुत्र बैजनाथ प्रसाद उम्र 59 वर्ष निवासी बभनी की गम्भीरूप से घायल हो गए।

वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चोपन सीएचसी भेजा जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वही चोपन सीएचसी के डॉक्टर घायल के बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है1 जबकि सिपाही मृत अवस्था मे लाया गया था।

ये भी पढ़ें:UP: अब सड़क पर कूड़ा फेंका या थूका तो वसूला जाएगा जुर्माना, निर्देश जारी

Related Articles

Back to top button