Uttar Pradesh

UP: महिला अफसर पर जबरन रंग डालने वाला बाबू निलंबित

रोडवेज के एक बाबू ने होली पर नशे की हालत में महिला अधिकारी और महिला परिचालक पर जबरन रंग डाल दिया। सीसीटीवी फुटेज में मामला सामने आने पर महिला अधिकारी की शिकायत की पुष्टि हुई।

तो क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि आलमबाग डिपो की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी सात मार्च को शाम छह से सात बजे के बीच दफ्तर में अपना काम कर रही थीं।

इस बीच बुकिंग क्लर्क मनीष दीक्षित ने उनके मना करने के बावजूद जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास किया। आठ मार्च को दोपहर लगभग एक बजे नशे की हालत में मनीष ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।

चारबाग डिपो की महिला परिचालक अम्बर खातून की होली के मद्देनजर ड्यूटी लगाई गई थी। उनके मना करने के बावजूद रंग लगा दिया। आरोप है कि महिला परिचालक से बुकिंग क्लर्क ने छेड़खानी भी की।

रिपोर्ट: लाल चंद

ये भी पढ़ें:UP: पत्रकार हथकड़ी मामले में मानवाधिकार आयोग ने केस किया दर्ज

Related Articles

Back to top button