UP: डॉक्टर के गलत उपचार से एक और महिला की बिगड़ी हालत

जनपद मैनपुरी में एक चर्चित अस्पताल का डॉक्टर मौत का सौदागर बन गया। ये डॉक्टर नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर मरीजों को भर्ती करता है। फिर उसका ऑपरेशन करता है। ये पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कचहरी रोड स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल का है।
आपको बता दें जनपद मैनपुरी के कचहरी रोड प्रसिद्ध हॉस्पिटल जीवनधारा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जो आए दिन मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। हॉस्पिटल में उपचार के नाम पर मात्र चार अनट्रेंड नर्स हैं। तो वही इस हॉस्पिटल का संचालक प्रदीप गुप्ता मात्र बीएमएस की डिग्री धारक है।
अगर हम बात मैनपुरी की प्रसिद्ध हॉस्पिटल की करो तो इस हॉस्पिटल मैं संचालक मरीजों को नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर भर्ती कर लेता है। इसके बाद मरीज के साथ परिजनों के अंदर इतना भैय पैदा कर देता है, कि मजबूर होकर परिजन व मरीज ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जहां गलत उपचार के चलते उनकी मौत तक हो जाती है।
जीवन धारा हॉस्पिटल में गलत उपचार और अनट्रेंड नर्सो के चलते 8 दिन पूर्व 17 फरवरी को हनूखेड़ा की रहने वाली 25 वर्षीय परवीन की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस देखकर संचालक भाग गया था। बाद में सत्ता पक्ष के नेताओं से सांठगांठ कर डेढ़ लाख रुपए में समझौता करा लिया था।
बताते चलें कि बीते 22 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिढपुरा निवासी सोनी शर्मा पत्नी रोहित शर्मा की पत्नी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई हुई थी। जिसका गलत ऑपरेशन होने के कारण आज वह आगरा के एक अस्पताल में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है। जिसकी ट्रीटमेंट फाइल न देने के कारण सोनी के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: दुकान से साड़ी चुराती महिलाएं, CCTV में कैद हुई तस्वीरें