
अलीगढ़ चंडौस क्षेत्र के गांव ऐलमपुरा निवासी देवेंद्र अपने छोटे भाई 32 वर्षीय शिवकुमार पुत्र किशन लाल कश्यप को साथ लेकर बाइक पर मजदूरी करने के लिए पिसावा क्षेत्र के गांव राऊपुर गए थे। दोनों भाई रोजाना की तरह शाम को 6:00 बजे काम समाप्त करके बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे।
जैसे ही वह सबलपुर पर पहुंचे ही थे, कि सभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही काफी संख्या में ग्रामीण राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए दोनों भाइयों को जिला अस्पताल मलखान सिंह इमरजेंसी पर लेकर आए।
जहां डॉक्टर ने छोटे भाई शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई देवेंद्र को उपचार के लिए मैजिकल रेफर कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा एक बेटी तीन भाई चार बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना की जानकारी घायल एवं मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार कश्यप ने दी बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह मजदूरी करने के लिए पिसावा छेत्र गांव में गए थे। वहां से मेरे दोनों भाई काम समाप्त करके घर पर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। जिसमें मेरे छोटे भाई शिवकुमार की मौत हो गई। उससे बड़े भाई देवेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: युवक ने बीच बाजार में काट दी महिला की नाक, पढ़िए पूरा मामला