UP: अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में सिटी अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर एसीएमओ ने मारा छापा

प्रदेश में अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में सिटी अल्ट्रासाऊंड सेंटर पर एसीएमओ ने छापा मारा है। अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में एसीएमओ की लापरवाही के चलते अल्ट्रासाउंड सेंटर के कर्मचारी भाग गए। आपको बता दें कि अलीगढ़ के कस्बा जट्टारी में यूपी गवर्नमेंट द्वारा रजिस्ट्रेशन फर्जी होने पर भी डॉक्टर और कर्मचारी अल्ट्रासाउंड सेंटर छोड़कर भाग गए हैं।
सिटी अल्ट्रासाउंड जट्टारी कसवा में अल्ट्रासाउंड सेंटर काफी सालों से संचालित था। शिकायत होने पर जट्टारी सिटी पोली क्लीनिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा।
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा की कार्रवाई करने मजिस्ट्रेट और एसीएमओ द्वारा की ये कार्रवाई की गई। एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड संचालक को फोन करके बुलाया था। जिसके बाद सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर ये कार्रवाई की गई।
अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर अल्ट्रासाउंड संचालक के ही हवाले किया गया। बताते चलें कि अल्ट्रासाउंड संचालक से डॉक्टर का नाम मांगा गया और नंबर बताने में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक असमर्थ रहें।
ये पूरा मामला घर अलीगढ़ के जट्टारी कस्बा क्षेत्र के अंधेरी पट्टी उत्तर निकट है बस स्टैंड जट्टारी का है।
ये भी पढ़ें:UP Breaking: DM कार्यालय में उमेश पाल हत्त्याकांड को लेकर जोरदार प्रदर्शन