महाकुंभ में सफाई का काम कर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी डम्फर से टकराई, चार की मौत, कई घायल

सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत कई घायल
UP Accident: चित्रकूट जनपद में प्रयागराज महाकुंभ में सफाई का काम कर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी की तेज रफ्तार डम्फर से टक्कर हो गयी, जिससे हादसे में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है। एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिसमे 6 लोगों को ज्यादा चोटे आने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी लोगों को हल्की चोटे आने पर उनका प्राथमिक उपचार कर किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।
शिवरामपुर चौकी और भरतकूप थाने के बॉर्डर का मामला है, जहां सुबह तड़के बांदा की तरफ से आ रहे एक ट्रक डम्फर और प्रयागराज की तरफ से आ रही मजदूर सवार पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चियों की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में मां केशर और बेटी सपना की मौत हुई है। इसके साथ ही कुशमा और मन्नू की भी मौके पर मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
नशे में था पिकअप ड्राइवर
यह सभी मजदूर बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं जो महाकुंभ में सफाई कार्य करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे और आज लौटते वक्त चित्रकूट में हादसे का शिकार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शिवसरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टर को अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पिकअप ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिससे गलत साइड जाकर ट्रक से भिड़ गया और पुलिया सकरी होने की वजह से पिकअप को किनारे करते वक्त पीछे से एक और ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप