UP: युवक ने बीच बाजार में काट दी महिला की नाक, पढ़िए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि सड़क पर दबंग युवक ने महिला की नाक काट दी। नाक कटने पर महिला मौके पर ही बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन महिला की नाक कटी लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। महिला ने युवक पर 3 साल पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। युवक महिला को केस वापस लेने की बात कहते हुए पहले भी कई बार नाक काटने की धमकी दे चुका था।
गेहूं काटने की दराती से किया हमला
यह पूरा मामला थाना खुटार के खमरिया गांव का है, जहां बीती शाम महिला लज्जावती नाम की महिला जब बाजार से सामान खरीदने जा रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गांव के ही युवक राजेश ने गेहूं काटने वाली दरांती से महिला की नाक काट ली। इस हमले में लज्जावती लहूलुहान होकर बीच सड़क पर ही बेहोश हो गई। इस दौरान परिजन मौके पर पहुंचे और महिला की कटी नाक लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि 3 साल पहले आरोपी राजेश महिला के घर में छेड़छाड़ करने पहुंचा था। जिसके चलते महिला लज्जावती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी केस को वापिस लेने कर लेकर राजेश कई बार लज्जावती को नाक काटने की धमकी दे चुका था। इस घटना के बाद आरोपी राजेश फरार है। वहीं पुलिस महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
(शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: मस्जिद में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल