Other StatesUncategorized

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बता दी अपनी इच्छा, भविष्य में इस राज्य से हो देश का PM

तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ाया है, लेकिन इस दोनों दलों ने तमिलनाडु के विकास को रोकने का काम किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण में भाजपा को लगातार मिल रही हार को देखते हुए तमिल पीएम की वकालत कर बड़ा दांव खेला है।

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीते दिन शाह ने बंद कमरे में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शाह ने कहा कि एक गरीब परिवार के तमिल को भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शाह ने कहा कि एक गरीब परिवार के तमिल को भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
अमित शाह द्वारा तमिल प्रधानमंत्री के आह्वान को डीएमके को घेरने के कदम के रूप में देखा जा रहा है।

दरअसल, डीएमके ने हाल ही में कहा था कि वह तमिलनाडु से सभी 39 लोकसभा सीटें जीतेगी और साथ ही पुडुचेरी पर भी जीत दर्ज करेगी। ‘तमिल प्रधानमंत्री’ की टिप्पणी भाजपा की तमिलनाडु में पकड़ मजबूत करने के रूप में भी देखी जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला करते हुए शाह ने दावा किया कि डीएमके के संरक्षक एम करुणानिधि के परिवार की तीन पीढ़ियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

Related Articles

Back to top button