वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू में ऋण मेला और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में होंगी शामिल

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे है। आपको बता दें कि (Article) अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद वित्त मंत्री के रूप में यह उनका जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का पहला दौरा है। वित्त मंत्री आज जम्मू में ऋण मेला और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में भाग लेंगी।
इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल श्रीनगर के राजबाग में आयकर भवन-सह-आवासीय परिसर (Aayakar Bhawan-cum-Residential Complex) का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की महिला उद्यमियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आयकर विभाग (Income tax department) की यह इमारत 2005 में हुए आतंकी हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं इसी मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नए कार्यालय परिसर और ‘आयकर सेवा केंद्र’ की स्थापना से करदाताओं को “जनभागीदारी” की भावना से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।