बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Cabinet Meeting: दौरे से लौटने के बाद PM मोदी करेंगे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग, कई अहम फैसले ले सकती है सरकार

Union Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (28 मई) सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री आवास होने जा रही है. बैठक में कई अहम मुद्दो और फैसलों पर विचार किया जाएगा. इस बीच पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जहां वह कई कार्यक्रमों का बन रहे हैं. गुजरात दौरे के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे और बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे.

14 मई को हुई कैबिनेट मीटिंग

हालांकि इससे पहले 14 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई थी, जिसमें इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दे दी गई थी. जिससे 3,700 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होगा. यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम है. जिसमें ये दोनों मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास प्लांट स्थापित करेंगे. इसकी डिजाइन आउटपुट क्षमता 36 मिलियन यूनिट प्रति माह है. इस प्लांट में पीसी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, और डिस्प्ले वाले डिवाइस के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी का पाक को सीधा संदेश, कांटा कोई भी हो, उसे निकाल कर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत

कैबिनेट नोट के मुताबिक, ”भारत में मेडिकल डिवाइस, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, मोबाइल, सर्वर, रक्षा उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को तेज करने के विकास के साथ सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है, यह नई यूनिट प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नजरिए को आगे बढ़ाएगा.”

7 मई को हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट

वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 मई को हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने संशोधित ‘शक्ति’ नीति के अंतर्गत स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों, राज्य क्षेत्र, केंद्रीय क्षेत्र और स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों (आईपीपी) के नए कोयला लिंकेज प्रदान करने की मंजूरी दी थी.

हालांकि एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मंजूरी के तहत कोयला लिंकेज को ‘विंडो-I’ में अधिसूचित कीमत पर केंद्रीय और राज्यों को दिया जाना है साथ ही कोयला लिंकेज को ‘विंडो-II’ में अधिसूचित कीमत से प्रीमियम पर उत्पादन इकाइयों को दिया जाता है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button