राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए गए, 282 की मौत

नई दिल्ली: भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 049 कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले आए है। इसके अलावा, बीते 24 घंटों में 282 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
कोरोना वायरस से 282 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 31 हजार 990 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर अब 3 करोड़ 28 लाख 15 हजार 731 हो गई है। जबकि, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 3 लाख 01 हजार 640 हो गए हैं।
कोरोना वायरस के आंकड़े
जानकारी के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए थे। बता दें कि कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 लाख 46 हजार 050 हो गई है।
- कुल मामले: 3,35,63,421
- सक्रिय मामले: 3,01,640
- कुल रिकवरी: 3,28,15,731
- कुल मौतें: 4,46,050
- कुल वैक्सीनेशन: 83,39,90,049