Mumbai News: आइसक्रीम में इंसानी अंगुली देख निकल गई महिला की चीख

Mumbai News
Mumbai News: आप कुछ खा रहें हो और अचानक उसमें बाल निकल आए तो भी कई लोगों को उल्टी जैसा फील होने लगता है. वो जरा सा बाल आपका खाने का मजा किरकिरा कर देता है लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे हैं. वो घटना इससे भी काफी बड़ी है. अब सोचिए कि आप अपनी पंसदीदा खाने की कोई वस्तु आर्डर करें. आप बड़े शौक से उसे खाने ही जा रहे हों कि अचानक उसमें मानव का कोई अंग दिखाई दे तो…. निश्चित ही आप का मन घिन से भर जाएगा और आप सिहर जाएंगे.
ऐसी ही एक घटना मुंबई में घटी है. यहां एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम आर्डर की. महिला उस आइसक्रीम को खाने ही जा रही थी कि अचानक उसकी निगाह आइसक्रीम में ऐसी वस्तु पर पड़ी की उसकी चीख निकल गई. वह थी किसी मानव की कटी हुई अंगुली.
मामला मुंबई के मलाड इलाके के बताया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है. महिला ने बताया कि जब उसने आइसक्रीम में इंसानी अंगुली देखी तो उसकी चीख निकल गई. उसने आइसक्रीम को रखकर डर के मारे आंखें बंद कर दीं.
थोड़ी देर बात जब उसने दोबारा गौर से देखा तो मामला सच ही था. महिला ने घर वालों को बताया. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस ने अब यम्मो आइसक्रीम कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. आइसक्रीम को जांच के लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक जांच की जाएगी. अंगुली पुरुष या स्त्री किसकी है यह जानकारी नहीं हो पाई है. घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर पहुंचे सीएम चंद्रबाबू नायडू, परिवार संग किए दर्शन-पूजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप