
UK F-35 Fighter Jet : ब्रिटिश रॉयल नेवी के F35 फाइटर जेट ने तकनीकी खराबी की वजह से केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. 19 दिन बाद भी विमान की तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक, अब फाइटर जेट को टुकड़ों में भेजा जाएगा. इसका मतलब है कि सैन्य कार्गों विमान में ब्रिटेन भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि विमान को केरल में ठीक करने की कोशिश की गई. बताते चलें कि F35 फाइटर जेट फिफ्ट जेनरेशन का स्टील्थ जेट विमान है. तकनीकी खराबी आ गई, जिस वजह से यह फाइटर जेट उड़ान नहीं भर सका. मामले से सूत्रों ने पुष्टि की है कि विमान भरने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन यह कोशिश विफल हो गई. अब विमान को ले जाना ही एक विकल्प है.
तीस इंजीनियरिंग के ग्रुप की टीम
बताते चलें कि देरी तो हो रही है. इसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम से कोई भी इंजीनियर की टीम भारत नहीं आई है. ऐसा बताया जा रहा था कि तीस इंजीनियरिंग के ग्रुप की टीम पहुंची.
आपको बता दें कि विमान की वापसी के लिए कोई डेडलाइन न होने के कारण, ब्रिटिश अधिकारी अब विमान को वापस लाने के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं. विमान को आंशिक रूप से तोड़ना मिलिट्री ट्रांसपोर्ट की ओर से विमान को वापस ले जाने के सबसे बेहतर ऑप्शन के रूप में उभरा है.
यह भी पढ़ें : छतरपुर के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप