बड़ी ख़बर

पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया, बोले – ‘ट्रंप को भ्रम है कि…’

Trump Statement : ट्रंप ने भारत पर ट्रेड डील को लेकर कहा कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील हुई. इसी पर ही शशि थरूर ने कहा कि वह पाकिस्तान में तेल खोज रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका से ट्रेड को लेकर अभी बातचीत हो ही रही हैं, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो इससे हमारे एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा. हमारी जीडीपी डगमगा जाएगी. अमेरिका की व्यापारिक मांगें पूरी तरह से अनुचित है. इससे भारत में लाखों लोगों की आजीविका खतरे में आ जाएगा. अमेरिका हमारे लिए बहुत बड़ा बाजार है. अमेरिका में हमारा तकरीबीन 90 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट होता है. अगर इसमें भारी कमी आई तो यह हमें नुकसान पहुंचाएगा.

अमेरिका की मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं

उन्होंने कहा कि अमेरिका की मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं और हमारे वार्ताकारों को इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है. हमारे देश की लगभग 70 करोड़ आबादी कृषि पर निर्भर हैं. हम उनकी आजीविका को सिर्फ अमेरिका को खुश करने के लिए खतरे में नहीं डाल सकते. अमेरिका को भी हमारी जरूरतों को समझना होगा. 

शशि थरूर ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान में तेल खोजने को लेकर ट्रंप को भ्रम है. वह पाकिस्तान में तेल खोज रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हमारा फोकस फिलहाल अभी हमारे हितों पर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : खुशबू पटानी ने प्रेमानंद महाराज पर दिए बयान की अफवाहों को बताया झूठा, अनिरुद्ध आचार्य की टिप्पणी पर दी थी प्रतिक्रिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button