बड़ी ख़बर

‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Trump Statement : ट्रंप का एक और सोशल मीडिया पोस्ट आया है. जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताया. जिस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. राहुल गांधी ने कहा कि हां वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है. हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है.

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फैक्ट सामने रखा. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. बीजेपी ने अडानी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है.

भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है. पीएम मोदी ने इसे अडानी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी, असफल ‘असेम्बल इन इंडिया’, एमएसएमई का सफाया और किसानों को बर्बाद कर खत्म कर दिया है. उन्होंने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि उनके पास नौकरियां नहीं हैं.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर खत्म कर सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं.

यह भी पढ़ें : खुशबू पटानी ने प्रेमानंद महाराज पर दिए बयान की अफवाहों को बताया झूठा, अनिरुद्ध आचार्य की टिप्पणी पर दी थी प्रतिक्रिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button