Uttarakhand

हाथियों द्वारा तांडव से परेशान ग्रामीणों ने वन क्षेत्र अधिकारी को घेरा

कोटाबाग ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बजुनियाहल्दु व पतलिया सहित दर्जनों गांव सभाए में कई सालो से हाथियों का आतंक बना हुआ है। हाथियों के झुंड द्वारा किसानों की कई हेक्टर धान की फसल रौंद दी गई है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। वहीं वन क्षेत्राधिकार कालाढूंगी के कार्यालय का दर्जनों ग्रामीणों ने घेराव किया।

नहीं लिया जा रहा कोई ठोस कदम

आपको बता दें कि किसानों का कहना है कि आये दिन जंगली जानवरों के द्वारा व हाथियों के झुंडों द्वारा फसलों को बर्बाद कर दिया जाता है पर वन विभाग के द्वारा किसी भी तरह की जंगली जानवरों से फसलों की नुकसान को बचाने के लिये कोई भी ठोस नीति ही नही बन पाई। सैकड़ो बार पीड़ित किसानों ने वन बिभाग के आला अधकारियों को फोन कर सूचित भी किया मगर वन बिभाग के कर्मचारी मस्त हाथी की तरह किसानों की परेशानी से आंखों में पट्टी बांधे बैठे हैं।

वहीं किसानों का कहना है कि कई बार हाथियो द्वारा किसानों के घरों व उन पर हमला कर घायल भी कर चुके हैं ओर साथ ही उनके बच्चों की भी जान का खतरा बना रहता है। लेकिन विभाग ग्रामीणों की सुनता नहीं है। और ना ही कोई ठोस कदम उठाता है।

वहीं वन बिभाग के द्वारा इसी तरह का किसानों के नुकशान की अनदेखी करते रहे तो किसानों को मजबूरन आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, किसानों का कहना है कि बड़ी मेहनत से अपनी फसलों को पालन करते हैं पर जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को एक बार में ही बर्बाद कर दिया जाता है।

किसान हैं परेशानी में

वहां के किसानों का ये भी कहना है कि वे बैंक का कर्ज कैसे दे इस बात की चिंता उन्हें परेशान कर रही है, वन बिभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से भी शिकायत दर्ज कराई गयी है पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। किसानों की गेंहू की फसल लगभग पूरी तरह से चौपट कर चुके हैं हाथी। परंतु जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को बर्बाद कर किसानों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हालात रही तो किसानों को अपना पोषण व बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- देहरादून में जिलाधिकारी ने की बैठक, संचालकों को दी चेतावनी

Related Articles

Back to top button