अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई जबरदस्त भिड़ंत

Aligarh: पिकअप गाड़ी बदायूं से मिट्टी लेकर दिल्ली जा रही थी नींद की झपकी के कारण हुआ हादसा। अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस में पीछे से पिकअप गाड़ी को ठोका, प्राइवेट गाड़ी में टकराने के बाद पिकअप गाड़ी के उड़े परखच्चे।
पिकअप गाड़ी के इंजन में आग लगने के बाद आगे बैठे तीन युवक के आई गंभीर चोटें, तथा पिकअप ड्राइवर इंजन में फंसने के कारण आग से बुरी तरह झुलसा। इसकी सूचना टप्पल पुलिस को लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई व कटर से काट कर बाहर निकाला।
आग पर प्राइवेट बस के पैसेंजर ने आग बुझा कर पुलिस को फोन किया, 108 तथा थाना टप्पल पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबको सीएससी हॉस्पिटल टप्पल पहुंचा दिया। यहां पर पिकअप ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए, ड्राइवर को दिल्ली रेफर किया गया। ये पूरा मामला अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेसवे के 58 नंबर का है।