
Trade Agreement : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होना है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर भारत की एक टीम अमेरिका गई थी, जो वापस आ चुकी है. मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल की अगुवाई में भारत की टीम गई थी. बताया जा रहा है कि समझौते पर वार्ता का एक पूरा करने के बाद लौट आई है. अधिकारी ने कहा कि अभी कई मुद्दों जैसे- एग्रीकल्चर और ऑटो पर सहमति नहीं बन पाई है, इसलिए अभी चर्चा आगे जारी रहेगी.
अधिकारी ने कहा कि वार्ता अंतिम चरण में है और इसके फैसले का ऐलान 9 जुलाई से पहले होने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी कृषि और ऑटो सेक्टर्स को लेकर बात चल रही है. बताते चलें कि व्यापार समझौते पर बात करने के लिए भारतीय टीम 26 को अमेरिका गई थी.
यह एक संवेदनशील सेक्टर्स
आपको बता दें कि अमेरिकी कृर्षि और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ पर भारत का रुख साफ है. भारत इस पर किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है. यह एक संवेदनशील सेक्टर्स माने जाते हैं. ऐसे में भारत को डील से नुकसान हो सकता है.
दरअसल, भारतीय व्यापार समझौता करने वाली वापस आ गई है. ऐसे समय में भारतीय टीम वापस आई है. हाल में दिए ट्रंप के बयान को देखें तो कहा था कि भारत टैरिफ में कटौती करेगा. अमेरिका के लिए मार्केट ओपन हो जाएगी. इसके बाद पता चला था कि 48 घंटे में भारत और अमेरिका की डील हो सकती है. माना जा रहा है कि भारत कुछ चीजों पर सहमत नहीं है.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में फिर उठी शिवलिंग बनाम फव्वारा बहस! राखी सिंह ने कोर्ट में ठोकी याचिका – जानिए अब क्या होगा सर्वे का सच?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप