Uttarakhand

Uttrakhnd: पर्यटन मंत्री ने किया “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ, बोले- इससे शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ किया।

र्यटन मंत्री ने किया “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ करते हुए कहा कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस की कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है।

उन्होने आशा व्यक्त की कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा के माध्यम से बहुत से पर्यटक उत्तराखंड आकर शीतकालीन पूजा का लाभ उठाएंगे।

महाराज ने कहा कि शीतकाल में यमुनोत्री की पूजा खरसाली में, गंगोत्री की मुखवा में, भगवान केदारनाथ की उखीमठ में और भगवान बद्री विशाल की पूजा पांडुकेश्वर एवं जोशीमठ में होती है। इसलिए हम चाहेंगे कि शीतकालीन पूजा के साथ साथ श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आएं।

उन्होंने कहा कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस कनेक्टिविटी शुरू होने से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। शीतकाल में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक पहाड़ में होने वाली बर्फबारी, ओली में स्किंइग में और चौपता के विहंगम दृश्य का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button