आज Atal Bihari Vajpayee की 98वीं जयंती, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee
Share

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आज यानि 25 दिसंबर के दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती आज मनाई जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

बता दें कि बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके भी अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर नमन किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धांजलि अर्पित की है.