
Ramendu Sinha Roy: TMC विधायक रामेंदु सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बता दें, उन्होंने राम मंदिर को अपवित्र स्थान बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हिंदू को पूजा के लिए राम मंदिर नहीं जाना चाहिए। जिसके बाद से अब राजनीति के गलयारों में इस बयान पर Ramendu Sinha Roy बवाल छिड़ गया है। यहा तक की उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठने लगी है।
TMC नेता रामेंदु सिन्हा पर बरसे बंगाल बीजेपी के नेता
वहीं बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रामेंदु सिन्हा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा, ‘मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं.’
TMC विधायक पर FIR दर्ज करने की तैयारी
साथ ही अधिकारी ने आगे कहा कि मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रामेंदु सिन्हा आरामबाग संगठनात्मक जिले के TMC अध्यक्ष भी हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर