Uttar Pradesh

अभिनव की मां ने कहा… लॉरेंस गैंग से मिली अभिनव को जान से मारने की धमकी

Threat to Abhinav : अभिनव अरोड़ा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के चलते उनके परिवार ने मथुरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनव की मां, ज्योति अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। उनकी मां ने कहा कि अभिनव ने कुछ गलत नहीं किया है. वह सिर्फ भक्ति करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पहले धमकी वाले नंबर से ही कॉल आया था जिसे वो पिक नहीं कर पाईं. इसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया कि अभिनव को मार दिया जाएगा.

मथुरा पुलिस से की शिकायत

ज्योति अरोड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि इस महीने की शुरुआत से सात यूट्यूबर्स ने अभिनव को निशाना बनाया है, जिससे उनके परिवार को लगातार धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस को उस नंबर की जानकारी भी दी है, जिससे धमकी मिली। मां ने कहा कि इस तरह से उनके पूरे परिवार का मानसिक शोषण किया जा रहा है.

‘मानसिक तनाव में अभिनव’

अभिनव के खिलाफ बनाए गए वीडियो को लेकर उनका परिवार आरोप लगाता है कि ये जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। परिवार ने कहा कि इन वीडियो के कारण अभिनव को न केवल मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि वह अपनी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने में भी डर महसूस कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले से आए थे सुर्खियों में

बता दें कि अपनी कथा के दौरान तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव को अपने मंच से नीचे उतार दिया था. इस मुद्दे पर खूब बवाल हुआ था. वहीं स्वामी जी ने कहा कि वह बालक चंचल है. संतों के पास जाकर हरकत करता है. नाचता-कूदता है. मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी. वहीं उन्होंने अभिनव को मिल रही धमकियों पर कहा था कि मेरा उससे कोई द्वेष नहीं है. वो जानें और दूसरे लोग जानें हम कुछ नहीं जानते.

यह भी पढ़ें : जहरीली हवा से बिगड़ रही सेहत, सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों में हो रहा इजाफा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button