दिल्ली के जंगल से घिरा है यह अनोखा मिट्टी का घर, जानें खास वजह

दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद इलाके में एक है एक खूबसूरत जंगल से घिरा मिट्टी का घर ‘वन भोज’। आप जैसे ही वन भोज में प्रवेश करते हैं तो आपको एक साधारण सा है लकड़ी का गेट मिलता जहाँ से अंदर जाते ही आपको चारो तरफ पेड़ पौधे नज़र आएंगे इस छोटे से मिनी फारेस्ट से गुजरता रास्ता आपको 2 मंजिल के मिट्टी के घर में ले जाएगा।
मिट्टी का यह घर बेहद साधारण और प्राकृतिक तरीकों से बना है और सालों से इसी तरह चलता आ रहा है। लेकिन गुणों में यह बिलकुल साधारण नहीं है। इसे लगभग 27 साल पहले बनाया गया था लेकिन यह घर आज भी मजबूती से खड़ा है।
यह पूरी तरह से सस्टेनेबल है साथ इसे बनाने के लिए 80 प्रतिशत लोकल चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है। मिट्टी, लकड़ी, बदरपुर रेत, पत्थर और बाकी सभी निर्माण सामग्री इसी घर के आस-पास से ली गई हैं। यहाँ का मिनी जंगल आपको प्रकृति के बीच रहने का अहसास भी दिलाता है।