
अब तक आपने अपने आसपास या खबरों के माध्यम से मोबाइल चोरी के बारे में तो सुना होगा, लेकिन, कया आपने कभी सुना है कि, चोर मोबाइल टावर ही चुरा कर ले गए। आपको सुनकर हैरानी होगी कि, ऐसा कैसे संभव है। लेकिन तमिलनाडु में इस चोरी की वारदात को देखकर हर कोई दंग रह गया। एक गैंग के तीन लोगों को पूरा का पूरा मोबाइल टॉवर चुरा लिया। इतना ही नहीं मोबाइल टॉवर तोड़ा और उसके पार्ट्स कबाड़ खरीदने वाले को 6 लाख 40 हजार रुपये में बेच भी डाले।
इंडियन एक्सप्रेस की खाबर के मुताबिक़, एयरसेल कंपनी ने साल 2000 सुब्रमण्यम नाम के एक व्यक्ति के खेत में ये टॉवर बनवाया था। कंपनी खेत के मालिक को 2017 तक टॉवर का किराया देती रही। बाद में जीटीएल नाम की एक प्राइवेट कंपनी ने टॉवर को अपने कब्जे में ले लिया और इसका रखरखाव करने लगी। 2019 के बाद जीटीएल ने किराया देना बंद कर दिया और टॉवर ऐसे ही पड़ा रहा। गैंग ने मौके का फायदा उठाया और टॉवर चुराने का प्लान बनाया।
गैंग ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर टॉवर तोड़ दिया
फिलहाल 28 अगस्त को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उनकी पहचान (तमिलनाडु) तिरुनेलवेली के नागमुथु, तूतीकोरिन के शनमुगम और सलेम के राकेश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक जुलाई में गैंग के लोग फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ मोबाइल कंपनी अधिकारी बनकर खेत पर पहुंचे। खेत की देखरेख करने वाले शख्स को फर्जी दस्तावेज दिखाकर गैंग ने टॉवर तोड़ दिया।।
वहीं जब टॉवर का रखरखाव करने वाली एक निजी कंपनी को चोरी का पता चला। तब कर्मचारियों ने गायब हुआ टॉवर नोटिस किया। जिसके बाद 29 जुलाई को मामले की शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 टन लोहा और एक जनरेटर बरामद किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।