नोएडा सेक्टर 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री हुई धुंआं-धुंआ, मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

Share

सेक्टर तीन स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर के बाद आग लग गई है। आग की लपटें इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते हड़कंप मच गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। खबर ये भी है अब तक किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ है।

वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सेक्टर तीन के सी 14 स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में आग लगी है और अभी आग बुझाने का काम चल रहा है। इसी के साथ अधिकारियों  ने  ये भी कहा जल्द मामले की जांच होगी और अगर कोई घायल होगा तो उसका भी इलाज कराया जाएगा।