नोएडा सेक्टर 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री हुई धुंआं-धुंआ, मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

सेक्टर तीन स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर के बाद आग लग गई है। आग की लपटें इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते हड़कंप मच गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। खबर ये भी है अब तक किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ है।
#WATCH | Thick black smoke rises from fire at a building in Noida’s Sector 3. More details awaited.#UttarPradesh pic.twitter.com/SRE6FdBthO
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सेक्टर तीन के सी 14 स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में आग लगी है और अभी आग बुझाने का काम चल रहा है। इसी के साथ अधिकारियों ने ये भी कहा जल्द मामले की जांच होगी और अगर कोई घायल होगा तो उसका भी इलाज कराया जाएगा।