पाकिस्तान के भारत आने के रास्ते खुले, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

भारत और पाकिस्तान को लेकर क्रिकेट जगत में चल रहे कई दिनों के बवाल के बाद अब एक अच्छी खबर सामने आई है। कई दिनों से पड़ोसी मुल्क और भारत के रिश्तों में खतास आती दिख रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में होने जा रहे ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आखिरकार भारत आने के लिए वीजा संबंधी अनुमति दे दी गई है, जो कि दो मुल्कों के रिश्तों को सुधारेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। अब विदेश मंत्रालय टीम को वीजा जारी कर सकेगा।