‘मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा’, जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग की घटना पर बोले DRM

आज सुबह हुई दिल दहला देने वाली घटना में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर फायरिंग में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब मामले को लेकर डीआरएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डीआरएम ने कहा कि सुबह-सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, उसने गोली चला दी। चार लोगों की इस मामले में मौत हो चुकी है। हमारे रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है उन्हें अनुग्रह राशि दी जाएगी।
बताते चलें कि आज सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में फायरिंग कर दी। इस घटना में आरपीएफ के एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कांस्टेबल दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: जानिए लॉन्च के 10 दिन बाद कहां पहुंचा चंद्रयान-3