हरदोई में चूल्हे की चिंगारी से देखने को मिला आग का तांडव

Share

Hardoi: खाना बनाने के दौरान एक घर से उठी चूल्हे की चिंगारी ने गांव के 86 मकानों को जलाकर किया राख। एक व्यक्ति झुलसा व दर्जनों मवेशियों की जलकर हुई मौत।

आग के तांडव से ग्रामीणों में मचा कोहराम, ग्रामीणों की जमा पूंजी व गृहस्थी जलकर हुई खाक। सूचना पर देर रात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना का जायजा लिया।

नपेन्द्र (अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई)

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को वितरित की आवश्यक सामग्री, जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों से ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के दिए आदेश, हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरी बिछुइया का मामला।

अन्य खबरें