भीड़ ने महिला पायलट और पति की जमकर की पिटाई, बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप

दिल्ली के द्वारका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग महिला पायलट को बाल से खींचते हुए पीट रहे हैं। उसे बचा ने आए पति को भी लोगों ने पीटा। कपल पर आरोप है कि उन्होंने 10 साल की लड़की को अपने घर में काम पर रखा था और उसे टॉर्चर भी किया।
दरअसल आपको बतादें दिल्ली के द्वारका में घरेलू काम करने वाली 10 साल की छोटी बच्ची को बुरी तरह प्रताड़ित करने का एक मामला सामने आया है। इसके बाद इलाके के लोगों ने आरोपी महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी। दरअसल, बच्ची पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे बुरी तरह टॉर्चर किया गया था। उसके साथ बुरी तरह मारपीट के अलावा कई जगह से जलाया भी गया था।
आपको बतादें पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पिटाई के बाद उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान हो गए। जब बच्ची के अभिभावकों ने उसे इस हालात में देखा तो उन्होंने कथित आरोपी महिला पायलट और उसके पति की शिकायत पुलिस से की। लेकिन इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंच पाती वहां मौजूद लोगों ने महिला पायलट और उसके पति की पिटाई शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग महिला और उसके पति को पीट रहे हैं और कह रहे हैं कि इन्होंने बच्ची के साथ जो किया वो गलत था।
आपको बतादें पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पहले महिला पायलट और उसके पति पर नाबालिग से काम कराने समेत मारपीट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला पायलट और उसके पति के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है उनके खिलाफ भी पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ें: बेटा बना हैवान, डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग मां-बाप की कर दी हत्या