
बरेली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) को बम से उड़ाने की खुली धमकी से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। आपको बता दें दरअसल हाल ही में बरेली जिले में स्थित मस्जिद को पोस्टर लगाकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बड़ी बात ये है कि जिस शख्स ने ऐसी गंदी हरकत करने की कोशिश की थी, उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इसका नाम मोहम्मद समद है, जिसको पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर गहनता से जांच करना शुरू कर दिया है। साथ ही समद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरेली में जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाकर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
मस्जिद के इमाम ने बताईं बड़ी बातें
मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने कहा था कि जब सुबह वो जामा मस्जिद पहुंचे तो उन्हें गेट पर एक पोस्टर चस्पा मिला, जिसमें साफ शब्दों में लिखा था कि मस्जिद के इमाम को यहां से निकाल दो वर्ना गोली मार दी जाएगी। जुमे वाले दिन मस्जिद को बम से खत्म कर दिया जाएगा। जैसी ही ये ख़बर आस पास के इलाके में पहुंची वैसे ही हड़कंप मच गया।